जैन कॉन्फ्रेंस पदाधिकारियों का बेंगलुरु में सम्मान


बेंगलुरु। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी बावीस सम्प्रदाय जैन संघ ट्रस्ट (गणेश बाग श्रीसंघ) के आतिथ्य में स्थानकवासी समाज की मातृ संस्था 114 वर्षीय श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नईदिल्ली के राष्ट्रीय प्रबंध समिति एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सभा का आयोजन किया गया। जैन कॉन्फ़्रेन्स के सभी राष्ट्रीय पधाधिकारीगण सहित राष्ट्र के विभिन्न प्रांतो से 180 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही। सभा की अध्यक्षता कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस मोदी ने की। इस अवसर पर बेंगलूरु निवासी जैन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय मंत्री सुनील सांखला जैन एवं समाज सेवी सुरेश मांडोत ने मुंबई निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस मोदी जैन का स्थानीय परम्परा अनुसार सम्मान एवं अभिनंदन मैसूर फेटा व माल्यार्पण से किया गया। सभी राष्ट्रीय पधाधिकारीगण का सम्मान कॉन्फ़्रेन्स के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्रप्रसाद कोठारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनिल कोठारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष जे.डी.जैन, केसरीमल बुरड, अविनाश चोरडिया व मोहनलाल चोपड़ा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी का स्वागत सुनील सांखला जैन ने किया एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सशीकुमार पिंटू कर्णावत ने किया।