खेतेश्वर मंदिर व भवन के वार्षिकोत्सव के लिए गुंडुराव को किया आमंत्रित


बेंगलूर। यहां के श्री खेतेश्वर मंदिर व भवन के दूसरे वार्षिक महोत्सव उपलक्ष्य में 24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव को दिया। बेंगलूरु जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बिशनसिह राजपुरोहित, विराणा समाज के युवा व्यक्तित्व अशोक करताणी रेवतडा द्वारा शहर में खेतेश्वर मंदिर व भवन के दूसरे वार्षिक महोत्सव के आयोजन करने के लाभार्थी एवं विक्रम सिंह वैरठ भी इस दौरान साथ रहे। बिशनसिंह ने बताया कि यह आयोजन बेंगलूरु राजपुरोहित संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है, इस महोत्सव में भाग लेने के लिए राजपुरोहित समाज के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया है। जिसमें राजनैतिक, प्रशासनिक सेवा अधिकारियों, समाज सेवी एवं समाज के उद्योगपति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव का आयोजन तुलसीटोटा स्थित खेतेश्वर भवन में और पी.टी.ग्राउंड में किया जाएगा।