लगातार चार पीढिय़ों में वर्दी का रिकॉर्ड, पुष्पेंद्र सिंह संभालेंगे बीकानेर बीएसएफ डीआईजी की कमान


बीकानेर, 14 फरवरी। यूएस के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स में विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल कर यूएस में भारत की शान बढ़ाने वाले राजस्थान निवासी पुष्पेंद्र सिंह राठौर अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर मुख्यालय में डीआईजी की कमान संभालेंगे। बीएसएफ के कठिन से कठिन इलाकों आसाम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित अनेक जगहों पर ड्यूटी कर चुके राठौर शानदार गोल्फ प्लेयर के साथ-साथ बॉस्केटबॉल के प्लेयर भी है। परदादा के वर्दी में रहने के दौरान ही 1934 में दादा जसवंत सिंह (जसजी) ने डीएसपी रैंक में स्टेट पुलिस ज्वॉइन कर ली। दादाजी के रिटायर होने से पहले 1957 में पिता श्यामसुंदर सिंह ने राजस्थान आम्र्ड फोर्स ज्वाइन कर ली। 1965 में बीएसएफ  की स्थापना हुई तो उन्हें बीएसएफ भेज दिया गया। 1988 में पिता के रिटायर होने से पहले 1987 में पुष्पेन्द्र सिंह ने बीएसएफ  ज्वॉइन कर ली। परदादा के पिताजी भी ब्रिटिश फौज में थे इस तरह उनके परिवार में चार पीढिय़ों के लगातार से वर्दी में रहने का रिकॉर्ड भी है।


33 साल की बीएसएफ ड्यूटी में जीते कई अवार्ड
33 साल की बीएसएफ  ड्यूटी के दौरान गेम्स के अलावा भी पुष्पेन्द्र सिंह कई अवार्ड चीत चुके हैं। 1990, 1993, 1997 और 1998 में 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में बीएसएफ  की टीम को उन्होंने कमांड किया।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला