मेघा हर्ष का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज


बीकानेर। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ-साथ, बीकानेर सम्भाग मुख्यालय की होनहार छात्रा मेघा हर्ष ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी *अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराकर*, एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेघा हर्ष ने यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से अगर काम किया जाए तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। मेघा हर्ष ने गत दिनों 17 दिन काम करके 70/70 स्क्वेयर फीट के कैनवास पर Largest Drawing made on Environmental problems and women's safety के लिए  चित्र बनाकर, अपने आप को ना ही केवल भारत की बल्कि दुनिया की पहली लड़की साबित किया।