उज्जैन। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनक्कड़ एवं केन्द्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने 18 फरवरी को सायं 6 बजे श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। राज्यपाल धनक्कड़ का पूजन अर्चन कर पंडित आशीष शर्मा तथा केन्द्रीय मंत्री का पूजन अर्चन पंडित दिनेश पुजारी ने सम्पन्न कराया। इस अवसर पर विशाल राजोरिया भी उपस्थित थे।