बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट के गठन पर बीकानेर के सन्त समाज ने प्रसन्नता जाहिर की है। सर्व साधु सेवा समिति के अध्यक्ष एवं राम झरोखा कैलाश धाम के महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि विश्वास व आस्था पर खरे उतरे निर्णय के अनुरूप अब मंदिर का निर्माण भी भव्य व ऐतिहासिक होगा। महामंडलेश्वर सरजूदास ने बताया कि भविष्य में यह ट्रस्ट ही राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी संभालेगी। बैठक में महंत सूरजनाथजी, महंत विलासनाथजी, योगी ओमनाथजी, महंत फक्कडऩाथजी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट गठन पर बीकानेर सर्व साधु समाज में प्रसन्नता
• Just Rajasthan Team