प्रकाश तल्लेरा ने गुरुभक्तों की मीटिंग लेकर दिए व्यवस्थाओं के निर्देश.., पारस चैनल पर होगा लाइव
उज्जैन। विश्व विख्यात श्री कृष्णगिरी पार्श्वपद्मावती शक्तिपीठाधिपति, राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब की पावन मिश्रा में अवंती नगरी-उज्जैन में 1 मार्च, रविवार को पहली बार आयोजित हो रहे सर्वजन कल्याण महामहोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गई है। इसी क्रम में यहां के क्षेत्रपाल देवता श्री कालभैरवजी को भी विधिवत रुप से पंडित धर्मेन्द्रजी पुजारी के माध्यम से आमंत्रित किया गया। वहीं आयोजन को लेकर शहर के सर्व समाज के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम उज्जैन के नीलगंगा चौराहा स्थित शिवांजलि गार्डन में दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसका सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी होगा। श्री कृष्णगिरी पार्श्वपद्मावती भक्त मंडल उज्जैन के गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविख्यात संतश्री डॉक्टर वसंतविजयजी की दिव्य, चमत्कारिक महामांगलिक श्रवण का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उन्होंने शहर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कानून सम्मत विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश भी दिए। तल्लेरा ने बताया कि जैन धर्म के दिगंबर, स्थानकवासी, मूर्तिपूजक एवं तेरापंथ समाज के श्रद्धालुओं ने भी कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी के साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में लाभान्वित होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जैन धर्म ही नहीं सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न धर्म समाजों के प्रमुख पदाधिकारी, ट्रस्टी, महंत आदि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। तल्लेरा ने बताया कि आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में को लेकर समाजसेवी अनन्य गुरुभक्त प्रकाश तल्लेरा ने एक आवश्यक मीटिंग लेकर सभी को विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। इस दौरान दिलीप गुप्ता, मुकेश हरभजनका, रवि अग्रवाल, राजेश जैन, संजय भंडारी, पुरुषोत्तम टेलर, अभिषेक जैन, अक्षत तल्लेरा, राहुल कटारिया, सचिन मुणोत, गजेंद्र बांठिया सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तन्मयता से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि शाम को 8:00 बजे से संगीतकार दीपक करणपुरिया एंड पार्टी द्वारा भैरव भक्ति संध्या का आयोजन होगा।