सुशील ओझा बीकानेर में, विफा कार्यालय के लिए सीए सुधीश ने चाबियां सौंपी


बीकानेर। ब्राम्हण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन (विफा) के संस्थापक एवं अंतराष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के एक दिवसीय बीकानेर प्रवास के दौरान प्रमुख पदाधिकारियों से संगठनात्मक कार्यो की  समीक्षा सहित आगामी कार्य योजना पर चर्चा हुई। इस दौरान विप्र फाउंडेशन राजस्थान प्रान्त-एक बी के प्रदेश कार्यालय के लिए वीसीसीआई बीकानेर के अध्यक्ष सी.ए. सुधीश शर्मा ने धर्म, कर्म और संगठन के प्रति असीम आस्था की भावना के साथ यहां के बोथरा कॉम्प्लेक्स में अपने कार्यालय की चाबियां ओझा को सौंपी। विफा परिवार अब यहां से सामाजिक सरोकार के लिए इस कार्यालय का उपयोग कर सकेगा। इस कार्यालय का शुभारंभ आगामी माह में विधिवत रूप से किया जाएगा। सीए सुधीश शर्मा संभाग मुख्यालय के सुविख्यात चार्टड एकाउंटेट होने के साथ-साथ समाज सेवा सहित अन्य प्रकल्पों में भी अपना कीमती समय दे रहें है, जिसकी ओझा ने खूब सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विफा  के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित, जिलाध्यक्ष धनसुख तावनिया, प्रदेश पदाधिकारी गोपाल जोशी, शशिभूषण रंगा सहित अनेक विप्र बन्धु उपस्थित रहे।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला