वर्ल्ड मार्केटिंग समिट एवं फिलिप कोटलर इम्पैक्ट अवार्ड 2020 का भव्य आयोजन 29 को नई दिल्ली में


चीफ कंट्री एडवाइजर एवं युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने दी जानकारी



नई दिल्ली। हाल ही में इंडिया हेबिटेट सेंटर इंटरनेशनल हाल में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं अर्जुनराम मेघवाल एवं आरटीडीसी कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू एवं चीफ कंट्री एडवाइजर डॉ एनपी गाँधी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में भारत के इतिहास में होने जा रही पहली वर्ल्ड मार्केटिंग समिट एवं अन्तराष्ट्रीय फिलिप कोटलर इम्पेक्ट ग्लोबल कन्वेंशन  2020 के ब्रोशर का विमोचन किया गया। यह एक ऐसी समिट है जो 20 देशों में हो चुकी है। कोटलर इम्पेक्ट एक विश्वस्तरीय ब्रांड है, फिलिप कोटलर ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्लोबल सोशियल मार्केटिंग पर्सपेक्टिव के मद्देनजर नेशन फर्स्ट से ओतप्रोत भारत देश की आर्थिक, सामाजिक एवं सस्टेनेबल ग्रोथ में अतुलनीय विशिष्ट कार्यो के लिए कोटलर इंपेक्ट विश्व स्तरीय संस्थान द्वारा विश्व के एकमात्र उच्चस्तरीय अन्तराष्ट्रिय फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल सम्मान से नवाजा गया था। कोटलर इंपेक्ट फाउंडर फिलिप कोटलर एवं उनकी विश्वस्तरीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की असीमित अतुलनीय लीडरशीप, व्यक्तव्य कार्यशैली एवं उनके ग्लोबल पर्सपेक्टिव से प्रभावित होकर भारत की राजधानी नई दिल्ली मे पहली बार समस्त कारपोरेट, स्टार्टअप्स, प्रबंधन विशेषज्ञों, मैनेजमेंट स्कालर्स, यंग प्रोफ़ेशनल्स एवं अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स के ग्लोबल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण एवं आगामी विश्व की पहली युवा कंट्री में हर स्तर के प्रोफ़ेशनल्स, मार्केटिंग ऑफिसर्स एवं युवा स्कालर्स आदि में सोशियल पर्सपेक्टिव के अनुरूप ग्लोबल मार्केटिंग अप्रोच से ओरिएंटेशन करवाने के लिए आगामी 29 फरवरी को विज्ञान भवन में वर्ल्ड मार्केटिंग समिट (डब्ल्यूएमएस)-2020 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कोटलर  इम्पेक्ट अवार्ड के मुख्य अधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि वर्ल्ड मार्केटिंग समिट में मॉडर्न मार्केटिंग के विश्व गुरु एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं पर आधारित पुस्तकों के विश्वस्तरीय जाने माने लेखक एवं प्रोफेसर फिलिप कोटलर का सबसे पॉपुलर कार्यक्रम है, जो कि अभी लगभग हर विकसित देशों में हो चुका है। वर्ल्ड मार्केटिंग समिट में चीफ कंट्री एडवाइजर एवं युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ.एनपी गांधी ने बताया कि 
विश्वस्तरीय फिलिप कोटलर द्वारा फॉउंडेड कोटलर इम्पेक्ट ग्रुप द्वारा आगामी 29 फरवरी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में विभिन्न देशों से आने वाले मार्केटिंग विशेषज्ञों, फिलिप कोटलर ग्रुप की विश्वस्तरीय टीम द्वारा डब्ल्यूएमएस-5.0 की प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मार्केटिंग
प्रबंधन के अंतर्गत आने वाले आधुनिक जगत में लोकप्रिय विषयों जैसे ग्रीनमार्केटिंग, सीएसआर बेस्ड मार्केटिंग मेथोडोलोजी, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेशनल सेल्फ ब्रांड पोजिशनिंग, ग्लोबल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के विभिन्न पहलुओं पर कई देशों से आने वाले ग्लोबल ट्रेनर, एकेडेमिशियन, वैश्विक कारपोरेट दिग्गज, इंडस्ट्री  एक्सपर्ट द्वारा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही नही इस समिट के दौरान एक ग्लोबल अवार्ड इंटरनेशनल फिलिप कोटलर अवार्ड कन्वेंशन का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के एकेडेमिक, इंडस्ट्री विशेषज्ञों की जुरी मेंबर टीम द्वारा मार्केटिंग के 20 से अधिक क्षेत्रो में सर्वश्रेष्ठ कार्य उपयोगिता उनके इम्पेक्ट असेसमेंट पर प्रदान किया जाएगा। अन्तराष्ट्रीय जुरी मेंबर एवं डब्ल्यूएमएस के सीईओ फहीम क़िबरिया ने बताया कि अवार्ड में विभिन्न कैटेगरीज रखी गयी है जिसमें एंट्री लेवल, यंग प्रोफेशनल्स, मिडिल लेवल ऑफिसियल एवं टॉप लेवल कारपोरेट प्रोफेशनल्स व्यक्तिगत एवं कंपनीज स्तर पर भी नोमिनेशन अन्तराष्ट्रीय नियमो के संगत ऑनलाइन कर सकती है। डॉ नयन  गांधी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की उपयोगिता पर फोकस करते हुये यह भी बताया कि इस वर्ल्ड मार्केटिंग समिट का उद्देश्य भारत जैसे विकासशील देश को विश्वस्तर पर समुचित प्रगति के साथ सस्टेनेबल इंक्लूसिव डेवलपमेंट के द्वारा विकसित देशों के श्रेणी में अंकित करना है। डॉ गांधी के मुताबिक मार्केटिंग प्रबंधन किसी भी देश के हर संसाधनों का भरपूर उपयोग, उचित वैश्विक आयामो को स्थापित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है। आज भारत जैसे देश के समस्त सिटीजन, इंडस्ट्री, कालेज, कारपोरेट एमएसएमई एवं युवा प्रोफेशनल्स एवं स्टार्टअप कंपनीज के उभरते सभी स्तर के ऑफिसियल, एक्जीक्यूटिव एवं स्कालर्स को मार्केटिंग प्रबंधन के उच्चस्तरीय मापदंडों, उनके आधुनिक पहलुओं, सेल्फ ब्रांडिंग, एडवरटाइजिंग केम्पेन, लांग टर्म शार्ट टर्म स्ट्रेटेजी, ग्लोबल मार्केटिंग रिलेशन्स, डिजिटल मार्केटिंग केम्पेन, ब्रांड पोजिशनिंग, मल्टीलेवल मैकेटिंग एवं उच्च स्तरीय एथिक्स आदि कई सेकड़ो मार्केटिंग के विशिष्ठ व्यापक विषयो को समझना अति आवश्यक है और एक दिवसीय यह मार्केटिंग समिट इन सभी पहलुओं पर व्यवहारिक प्रेक्टिकल केस स्टडीज के माध्यम से विश्व की जानी मानी कारपोरेट इंडस्ट्रीज के दिग्गज मार्केटिंग लीडर्स, ट्रेनर  इसमें प्रशिक्षण देंगे।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला