सूर्यदत्ता इन्स्टिट्यूट ऑफ फॅशन डिझाईन को अभिनेता सुनील शेट्टी के हाथों 'इंडियाज सिग्नेचर ब्रँड' पुरस्कार


पुणे।  पिछले 10 वर्षो में छात्र और प्राध्यापकों ने द्वारा किये गए इनोव्हेटिव्ह अँड क्रिएटिव्ह कार्य को ध्यान में लेकर सूर्यदत्ता इन्स्टिट्यूट ऑफ फॅशन टेक्नॉलॉजी (एसआयएफटी) को पश्चिम भारत का नाविन्यपूर्ण और क्रयशील फॅशन डिझाईन इन्स्टिट्यूट के तौर पर नवाजा गया है। मिशवा प्रॉडक्शन्स द्वारा दिया जाने वाला यह 'इंडियाज सिग्नेचर ब्रँड' पुरस्कार सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन के कुलसचिव नूतन जाधव और 'एसआयएफटी' के प्रो. मोनिका कर्वे ने स्वीकार किया। गोवा में हाल ही हुए समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी और गोवा के नगरविकास और कृषिमंत्री चंद्रकांत कवळेकर के हाथों इस पुरस्कार का वितरण किया गया। इस पुरस्कार सामारोह में कई संस्था, कंपनी, ब्रँड और उधमी संबंधित आदि श्रेणीं में उनके कार्य के लिये पुरस्कार दिये गए। 'एसआयएफटी' को मिले इस पुरस्कार के लिये 'सूर्यदत्ता' संस्थान की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और विविध कर्मचारी वर्ग का अभिनंदन किया। सुषमा चोरडिया ने कहा, "संस्थान के संस्थापक डॉ. संजय चोरडिया के नेतृत्व में छात्र के विकास और सर्वोत्तम शिक्षा देकर गुणवत्ता का एक मानक बनाने के लिये प्रयत्नशील है। पुणे विश्वविद्यालय संलग्न बीएससी इन फँशन डिझाईन, और यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय संलग्नित डिप्लोमा, अडवान्सड डिप्लोमा आदि कोर्स चलाये जाते है। प्रो. रेणुका घोसपुरकर और प्रो. मोनिका कर्वे ने कहा, "हम उन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं जो डिजाइन क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।इसके लिए पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रदर्शनों और फील्डवर्क पर जोर दिया जाता है। ला-क्लास वार्षिक फैशन शो, स्पार्क प्रदर्शनी हो रही है। इस 10 वर्षो में विभिन्न संकल्पना पर उपक्रम किये गये। इस साल खादी पर प्रदर्शन और फैशन शो हुआ। इसमें एक हजार से अधिक खादी वस्तुओं को छात्रों द्वारा बनाया गया था।साथ ही छात्रों के बीच सामाजिक प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।