नाकोडा। विश्वविख्यात नाकोड़ा तीर्थ धाम में बाड़मेर के एसपी आईपीएस आनंद शर्मा एवं कमिश्नर व सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट विभाग राजस्थान सरकार ने यहां दर्शन-वन्दन का लाभ लिया। श्री नाकोडा पार्श्वनाथ अधिष्ठायक भैरव देव जी की भावपूर्ण भक्ति, पूजा अर्चना भी की। इस दौरान ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी हुलास बाफना, चंद्रशेखर छाजेड़, पूर्व ट्रस्टी महेंद्र चोपड़ा एवं तीर्थ व्यवस्थापक जितेश मेहता ने दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण कर एवं मेमेंटो भेंटकर स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर एएसपी नरपतसिंह, सुभाष चंद्र डिप्टी, सीआई निरंजन प्रताप सहित अनेक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आईएएस रवी जैन व आईपीएस आनंद शर्मा ने किये नाकोड़ा तीर्थ धाम में दर्शन
• Just Rajasthan Team