बीकानेर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन में बीकानेर पुलिस भी तत्पर दिखायी दे रही है। प्रतिदिन 400 पुलिसकर्मी जिनमें 70 महिला कांस्टेबल भी अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन मानवता की भलाई के लिए कर रही है। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने छोटीकाशी डॉट कॉम को बताया कि अपने-अपने एरिया में तैनातगी के साथ-साथ घरों में भी जाकर पुलिसकर्मी सहयोग करने में जुटे हुए हैं। जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीकानेर को 200 होमगार्ड्स मिले हैं और 9-9 घण्टे की ड्यूटी वे कर रहे हैं। शर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि उनके परिवार के कोई भी सदस्य या मित्र पिछले 15 दिनों के भीतर विदेश या फिर कई ऐसे क्षेत्रों से आए है जहां पर अभी कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है तो बिना घबराए पुलिस से सम्पर्क करें ताकि ऐसे व्यक्तियों का समुचित इलाज हो सके और उनकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण अन्य लोगों में नहीं फैले। पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है। इसमें घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल अपने घर में ही रहना है किसी से नहीं मिलना है। इस प्रक्रिया को होम आइसोलेशन कहते हैं। यह न केवल हमारे परिवार जनों के लिए बल्कि हमारे शहरए समाज के लिए भी अति आवश्यक है। भले ही ऐसे लोगों में अभी संक्रमण के कोई लक्षण दृष्टिगत नहीं हो रहे हो फिर भी उन्हें होम आइसोलेशन में चिकित्सा विभाग की निगरानी में रहना है। आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है।
बीकानेर में प्रतिदिन 400 पुलिसकर्मियों में 70 महिला कांस्टेबल भी मानवता के लिए योगदान में दे रही है ड्यूटी: एसपी शर्मा