बेंगलुरु। यहां के विजयनगर पुलिस स्टेशन में मारुती मेडिकल की तरफ से पुलिसकर्मियों को निःशुल्क मास्क वितरण किए गए। सुरेश टपरावत ने बताया कि समाजसेवी, उद्यमी, गौभक्त एवं मारुति मेडिकल के प्रमुख महेंद्र मुणोत ने सभी को मास्क वितरण किए। मुणोत ने कहा कि पुलिस के प्रति हमारे मन में सम्मान की भावना है और रहनी ही चाहिए। पुलिस हमारे देश एवं समाज की सेवा में सदैव समर्पित एवं प्रमुख अंग है। जैन धर्म अनुयायी एवं सर्वधर्मी मुणोत ने कोरोना वायरस से भयभीत होने की बजाय सावधानी बरतते हुए स्वच्छता एवं शाकाहार व नियमित योग-व्यायाम को अपनाने की बात के साथ कहा यह निश्चित ही मनुष्य शरीर के लिए सुरक्षा कवच है।
गौभक्त समाजसेवी मुणोत ने पुलिसकर्मियों को किए मास्क वितरण