हिन्दू जनजागृति समिति का आह्वान, सर्व नागरिक अपना संपूर्ण समर्थन दें ‘जनता कर्फ्यू’ को

 


बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 (कोरोना 19 विषाणु) के  विरोध में लडऩे के लिए 22 मार्च, रविवार को सवेरे 7 से रात्रि 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री के आह्वान को प्रतिसाद देते हुए संपूर्ण विश्‍व में पहली बार ही स्वयं जनता द्वारा राष्ट्रहित के लिए पुकारा गया यह 'बंद' होगा। हिन्दू जनजागृति समिति ने भी आह्वान किया है कि पीएम मोदी के आह्वान को सर्व नागरिक अपना संपूर्ण समर्थन दें। समिति के राजस्थान समन्वयक आनंद जाखोटिया ने बताया कि इस उपक्रम में सहभागी होना, प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रकर्तव्य है । कोरोना जैसे राष्ट्रीय संकट के समय जनजागृति करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति भी इस उपक्रम में सहभागी है। शनिवार को समिति के कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी प्रबोधन किया। कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकों को 'कोरोना 19' विषाणु से लडऩे के लिए सरकार और उससे संबंधित खातों द्वारा बताई गई सर्व सूचनाओं का कट्टरता से पालन करने का, इसके साथ ही संगठितरूप से इस महामारी पर नियंत्रण लाने के लिए प्रयत्नरत रहने का आह्वान किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं के साथ ही सनातन संस्था के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। प्रबोधन में सम्मिलित सभी ने अपने मुंह पर मास्क लगाया था, 'सैनिटायजर' का उपयोग करने के साथ-साथ सरकार द्वारा दी गई सर्व उपाययोजनाओं का पालन किया। 22 मार्च, रविवार को घर पर ही रुककर सरकार के निर्देश का पालन करना, राष्ट्रकर्तव्य है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला