इंदौर के रॉयल जेट को प्रोडोट ने महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ का सीएंडएफ नियुक्त किया


इंदौर। मध्य-प्रदेश के इंदौर शहर के सिल्वर मॉल स्थित आईटी पेरिफेरल्स एवं कंज्युमेबल्स वितरकों में शामिल रॉयल जेट इंडिया ट्रेडिंग हाउस को प्रोडोट का छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र प्रांत के लिए भी सीएण्डएफ नियुक्त किया गया है। आलोक घोड़ावत ग्रुप ऑफ कंपनीज के अंतर्गत रॉयल जेट क्रियाशील है। ग्रुप के चेयरमैन आलोक घोड़ावत ने बताया कि प्रदेश की आईटी इंडस्ट्री में टीवीएसई प्रिंटर, एस्ट्रम एसेसरीज, ईएमएस, लीपी एवं विभिन्न प्रकार के नामी ब्रांड्स के उत्पादों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप का कार्य हम विगत 20 वर्षों से सफलतापूर्वक कर रहे हैं। प्रोडोट के अधिकारियों ने भी रॉयल जेट के प्रति इस नियुक्ति पर प्रसन्नता के साथ भविष्य में ओर अधिक व्यवसाय के विस्तार का विश्वास जताया गया है।