जयपुर। कोरोना के रुप मे वैश्विक महामारी से गुजर रहे पुरे विश्व में काम पर ना जाने से गरीब लोगों के पास भोजन की कमी हो रही हैं।जिसके मद्देनजर राजस्थान के नारायण ज्योतिष शोध संस्थान,जयपुर के मंत्री तरुण शर्मा ने संस्थान के अपने सेवाभावी सदस्यों के साथ मिलकर सामूहिक सहयोग से तुलसी नगर, शास्त्री नगर, आदि क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों में भोजन सामग्री उपलब्ध करवायी। जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो आलू, 1 किलो दाल,1 किलो चावल बाटें गये। बीनू तंवर ने बताया कि खाद्य सामग्री का यह वितरण लॉक डाउन अवधि में जारी रहेगा।
कोरोना : भोजन की व्यवस्था में जुटा नारायण ज्योतिष शोध संस्थान..