कोरोना : http://sabjimandibikaner.com एप्प से मंगाए घर बैठे फल, सब्जी

बीकानेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं द्वारा अब अब तक मुख्यमंत्री सहायता कोष और जिला स्तर पर बने सहायता कोष में 60 लाख से अधिक की राशि जमा करवाई गई है। अब तक 4 लाख से अधिक परिवारों स्वास्थ्य का परीक्षण करवा लिया गया है। यह बात गौतम ने रविवार को नगर विकास न्यास कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता व एप्प लाॅंचिंग के समय पर बताई।
गौतम ने प्रेस वार्ता में एक  http://sabjimandibikaner.com     ऐप की लॉन्चिंग भी की। इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने उपयोग के लिए फल और सब्जी मंगवा सकता है। 200 रूपए से अधिक का आर्डर होने पर पहुंचाने का किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। सब्जी और फल सभी बाजार दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर (रसद) ने बताया कि अप्रैल माह के गेहूं का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है । यह वितरण एपीएल और बीपीएल दोनों ही परिवारों को निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में गेहूं सहित अन्य खाद्य पदार्थ की किसी तरह की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी बात की जानकारी लेने के लिए संबंधित अधिकारियों के दूरभाष नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं, जैसे ही कोई जानकारी प्रशासन स्तर पर लेनी हो तो तत्काल संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर बात कर प्राप्त की जा सकती है।
जिला कलक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जहां अधिक भीड़भाड़ रहती है वहां पर प्रशासन द्वारा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अबतक विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 8 हजार से अधिक ड्राई राशन के पैकेट का वितरण किया चुका है।
गौतम ने बताया कि कास्तकारों को फसल काटने के लिए अपने खेत तक जाने की अनुमति है। इसके लिए सम्बन्धित तहसीलदार को आवेदन कर इसकी अनुमति ली जा सकती है। इसी तरह पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध करवाने  लिए जो वाहन विभिन्न जिलों से आ रहें, उन पर भी किसी तरह की रोक नहीं है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला