कोरोना ; जरूरतमंदों को भोजन करा रही सन्नू महाराज की अन्नपूर्णा की टीम


न्यूज डेस्क। कोरोना आपदा में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाऊन के दौरान बीकानेर में गरीब एवं झुग्गी झोंपडी में जीवन यापन कर रहे मजदूर परिवारों के लिए निरन्तर भोजन की व्यवस्था अन्नपूर्णा निःशुल्क रोटी सब्जी (केला काॅलोनी-साले की होली बीकानेर) के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। इस कडी में संस्था के अध्यक्ष सनु महाराज के नेतृत्व में मुरलीधर व्यास काॅलोनी, बीकानेर में वार्ड नम्बर 2 में गरीब एवं झुग्गी झोंपडी में जीवन यापन कर रहे मजदूर परिवारों भोजन पैकेट के वितरण किया गया।  जिला प्रशासन द्वारा संस्था को प्रतिदिन दोनों समय 300-300 भोजन पैकेट वितरण के लिए वार्ड नम्बर 02 एवं 58 आवंटित किया गया है। इन वार्डों में कोई भूखा नहीं सोए इस हेतु संस्था सदैव भोजन पैकेट पहुचाने के लिए तत्पर है।  इस हेतु संस्था अध्यक्ष सन्नू महाराज के मोबाईल नम्बर 9929719973 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा भी प्रतिदिन संस्था द्वारा 500 भोजन पैकेट वंचित स्थानों पृथक से भी भिजवाये जा रहे है। संस्था पहले से ही विभिन्न सामाजिक सरोकार हेतु कैन्सर हाॅस्पीटल, बीकानेर में रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था कर रही थी किन्तु हाल ही में समूचे विश्व एवं देश/प्रदेश में आई भयानक विपदा को देखते हुए संस्था ने भोजन पैकेट वितरण प्रशासन की आज्ञा के अनुकूल प्रारम्भ कर दिये।  सभी नागरिक इस कार्य में आगे बढकर अपना सहयोग खुले हाथों से करें, ऐसा आह्वान अध्यक्ष सन्नु महाराज ने किया।  हर नागरिक का दायित्व है कि उनके आस-पास कोई भूखा नहीं सोए।





Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला