कोरोना के मद्देनजर मिलन ट्रेवल्स की सेवाएं 22 मार्च से 29 मार्च तक स्थगित

 


बीकानेर। संभाग मुख्यालय के निजी बस सेवाओं में अग्रणी राष्ट्रीय स्तर के ट्रैवल्स समूह "मिलन" द्वारा अपनी सेवाओं का विश्वव्यापी कोरोना वायरस के मद्देनजर 22 मार्च से 29 मार्च तक अपनी सभी सेवाओं को स्थगित किया गया है। मिलन ट्रेवल्स के निदेशक मयूर सहल ने बताया कि  आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध मिलन ट्रेवल्स समूह द्वारा यह निर्णय राष्ट्रहित के साथ साथ अपने सभी कर्मठ कर्मचारियों के स्वास्थ्य के तहत लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक स्तर पर महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमें सामूहिक एकजुटता व सामंजस्य से निर्णायक कदम उठाते हुए सरकारी निर्देशों का पालन कर समूह में एकत्रित न होते हुए सिर्फ अपने घरों तक सीमित रहना होगा।