बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए लॉक डाउन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,जो किसी बड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं । बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कमोबेस यही आलम है। यूँ तो पूरे जिले में लोग मनमानी पर उतरे हुए हैं। शहर के अनेक इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की सामग्री के नाम दुकानें खुली हुई हैं। यह ही नहीं बेमतलब से भी लोग सडक़ों पर मंडरा रहे हैं । यानि सरकार के आदेश का सर कलम करते हुए,ये सभी लोग मनमानी पर उतरे हुए हैं । चिंता इस बात की है कि अभी भी कुछ बाजारों में खरीददार और दुकानदार सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे हैं।