कोरोना ; न कोई भूखा रहे, ना किसी को रहने की असुविधा हो : शारदा चौधरी


जीवदया, गौरक्षा सेवा समिति व जैन महिला जागृति मंच की पहल



15 अप्रैल तक करेंगे जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था


 बेंगलुरु। बेंगलुरु की जीव दया गौशाला, गौ रक्षा समिति एवं जैन महिला जागृति मंच द्वारा विश्व्यापी कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर लोक डाउन के चलते शहर में जरूरतमंद लोगों को रहने की सुविधा व खाने-पीने तथा अल्पाहार की सुविधाएं 15 अप्रैल तक सुचारु रुप से जारी रहेगी। 28 मार्च से इसकी व्यवस्था समिति एवं मंच की अध्यक्ष श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। सामाजिक सरोकारों के विभिन्न क्रियाकलापों में अग्रणी रहने वाली श्रीमती शारदा ने बताया कि कोरोना संकट में किसी को भी भूखा नहीँ रहने दिया जाएगा, न ही रहने की असुविधा होगी इस बाबत वह अपने स्तर पर सामूहिक सहयोग से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शहर के वीवी पुरम, शंकरपुरम, शांतिनगर, ओकली पुरम, चामराजपेट, सिटी मार्केट व मेजस्टिक आदि क्षेत्रों में मजदूर वर्ग, निम्न आय वर्ग के तथा प्रवासी राजस्थानी व स्थानीय लोगों को चाय, नाश्ता व भोजन के पैकेट सुबह, दोपहर तथा शाम को (तीनों समय) युवाओं की टीम के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समिति से जुड़े युवाजनों में राहुल जैन, विशाल, कैलाश, दीपक, उत्तम जैन, ऋषभ, हरीश, आशीष, किरण जैन व आनंद शेट्टी आदि सेवा कार्य तन्मयता से लगे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए सेवा कार्य प्रथम चरण में 15 अप्रैल तक सुचारू रूप से जारी रहेगा। श्रीमती शारदा ने यह भी बताया कि आवश्यकता अनुसार अनेक गौशालाओं में भी चारे आदि की व्यवस्थाएं वे सामूहिक सहयोग से कर रही है।
श्रीमती शारदा ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर लोगों से घरों में ही रहते हुए सोशियल डिस्टेन्स बनाये रखने की भी अपील की है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला