बालोतरा/आसोतरा। श्री ब्रह्माजी का मन्दिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास, श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा की ओर से सन्तश्री तुलछारामजी महाराज के सानिध्य में कोरोना महामारी से निपटने में 11 लाख रुपये का सहयोग दिया। न्यास की तरफ से 5 लाख 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में और 5 लाख 50 हजार रुपये जिला कलेक्टर, बाड़मेर को दिए गये है। साथ ही वेदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रामलाल बालोतरा, ट्रस्ट पूर्व महामन्त्री गिरधारीलाल बालोतरा ओर भी अनेक समाजजन उपस्थित थे।
कोरोना : संतश्री तुलछारामजी ने दिए राहत कोष में रुपये ग्यारह लाख