न्यूज डेस्क। वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी को लेकर देशभर में जारी 21 दिन के लॉक डाउन को लेकर अब वायरल हो रही अफवाहों का बाजार भी गर्म है। लॉक डॉन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़कर 30 अप्रैल या 31 मई तक हो जाने की अफवाहों पर केंद्र सरकार ने विराम लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की खबरें चौंकाने वाली हैं, हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कथित रूप से मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है।