कोविड-19 की रोकथाम हेतु आचार्य लोकेश आश्रम में संतों ने सर्वधर्म प्रार्थना की


सर्वधर्म संत कोविड-19 की रोकथाम हेतु जनजागरण अभियान चलाएँगे- आचार्य लोकेश 



सर्वधर्म संतों ने कोरोना से निपटने हेतु स्वच्छता व भारतीय संस्कृति के अभिवादन विधि का दिया प्रशिक्षण


सर्वधर्म संतों  संतों ने कोविड -19 की रोकथाम के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की


नई दिल्ली। राजधानी स्थित आचार्य लोकेश आश्रम में सर्वधर्म के संतों ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु एक महत्वपूर्ण चिंतन संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, जैन, सिक्ख, बोद्ध, ईसाई आदि सभी धर्मों के प्रमुख धर्माचार्यों एवं प्रतिनिधियों नें बेठक मे भाग लिया तथा इस अवसर पर जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया। सर्वधर्म संतों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह भयभीत हुए बगैर कोरोना को हराने के लिए स्वच्छता, सतर्कता व सकारात्मकता को जीवन में स्थान दें। उन्होने कहा कि अनावश्यक रूप से भयभीत होना या नकारात्मक विचारों से ग्रसित होना समस्या को बढ़ावा देना होगा। संतों ने कहा कि कोविड-19 कोई असाध्य बीमारी नहीं है इसे हम अभय और नीडर रहते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता, सावधानी और सकारात्मकता को अपनाकर कोरोना को आसानी से हरा सकते हैं। इस अवसर पर सर्वधर्म संतों ने न सिर्फ कोविड-19 से निपटने हेतु प्रयोगिक प्रशिक्षण देते हुए भारतीय संस्कृति के अभिवादन विधि का प्रयोग भी कराया। इस अवसर पर जैनाचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि हम सभी सर्वधर्म संत नमन करते है  कोविड-19 से जूझ रहे देश के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पायलट व एयरलाइंस के कर्मचारियों को तथा तहेदिल से भारत सरकार व उन सभी की सराहना करते हैं जो अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं।।करोल बाग स्थित अहिंसा विश्व भारती के मुख्यालय पर आयोजित बेठक में प्रमुख संतों में प्रख्यात जैनाचार्य डॉ लोकेशजी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंदजी, अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी, भारतीय सर्वधर्म संसद के संयोजक गोस्वामी सुशीलजी महाराज, अंतराष्ट्रीय महाबोधि मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक बोधभिक्षु संघसेनाजी, बंगला साहिब गुरुद्वारे के चेयरमेन परमजीत सिंह चंढोक, आचार्य शेलेष तिवारी, उदय इंडिया के संपादक दीपक रथ, राजीव जोली खोसला, योगाचार्य कुन्दन, विनीत शर्मा आदि शामिल रहे ।