लॉक डाउन के बावजूद एकत्रित हुए लोग, पुलिस ने स्क्रीनिंग व समझाइश कर हिदायत देकर छोड़ा


बांसवाड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल तक जहाँ देशभर में लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है। पुलिस-प्रशासन द्वारा भी लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। वहीं 5 से अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर भी पाबंदी है। जिले में भी लगभग सभी संगठनों की ओर से सार्वजनिक और सामूहिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है। वहीं, बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे शहर के कंधारवाड़ी क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल पर कुछ लोगों की ओर से एकत्रित होकर सामूहिक रूप से इबादत करने की सूचना से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने लॉकडाउन के बावजूद सामूहिक आयोजन का कारण पूछकर, सख्ती के साथ सभी को कतार बनाकर कोतवाली थाना ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की मौजूदगी में सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने समुदाय के इनलोगों से समझाइश भी की और घरों में रहने के लिए पाबंद किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सख्त रवैया अपनाया व लॉकडाउन के तहत सामूहिक आयोजन नहीं करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान तकरीबन 50 से अधिक लोग मौजूद थे।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला