बीकानेर। मिलन ट्रवेल्स की जयपुर जाने वाली बस को सोडियम ह्यपोक्लोरिएड स्प्रे से सेनिटाइज़ किया गया। टीम ऑवर फॉर नेशन के सहयोग से बसों को चलने से पहले अंदर से स्प्रे किया गया। इसी के साथ मिलन ट्रेवल्स पर यात्री के बैठने के स्थान से लेकर पुरे परिसर को सेनिटीज़ किया गया। मिलन ट्रेवल के भुवन सहल एवं जतिन सहल स्वयं इस काम में टीम ऑवर फॉर नेशन की मदद करते दिखाई दिए। यात्रियों ने तालियां बजा कर टीम ऑवर फॉर नेशन का आभार प्रकट किया। टीम की और से स्प्रे करने वालो में CA सुधीश शर्मा, CA वसीम राजा, बाबू लाल एवं मो हसन थे। CA सुधीश शर्मा ने बताया कि धारा 144 का पालन करते हुए उन्होंने अपनी टीम के छोटे छोटे ग्रुप बना दिए है। कानून पालन भी होता है एवं एक ही समय पर ऑवर फॉर नेशन के टीम अलग स्थान पर सामाजिक सरोकार का काम भी कर लेती है। उसी समय अमर सिंह पूरा बैंक ऑफ़ बड़ोदा में एवं सुभाष पूरा अन्य टीमे यही कार्य कर रही थी।
मिलन ट्रेवल्स की बसों को सैनिटाइज कर रवाना किया गया
• Just Rajasthan Team