कोलकाता। ब्राहमण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन (विफा) की अंतरराष्ट्रीय इकाई में नरेंद्र ओझा नरेन को संयोजक मनोनीत किया गया है। विफ़ा के संगठन महामंत्री सीए डॉ सुनील शर्मा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने यह नियुक्ति की है। विफा के संस्थापक-संयोजक सुशील ओझा के मुताबिक इंजीनियरिंग में स्नातक कुवैत में प्रवासित नरेन विगत 12 वर्षों से भी अधिक समय से आईटी व फाइनेंस इंडस्ट्री में बतौर मैनेजिंग कंसल्टेंट कार्यरत हैं तथा भारत, ऑस्ट्रेलिया, यूके सहित अनेक देशों में विशिष्ट डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन क्षेत्र में अपनी पारंगत सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। क्रिकेट खेल, ट्रेवेलिंग सहित सामाजिक क्षेत्र में भी रुचि रखने वाले विप्र समाज के होनहार युवा नरेन को विफा ने यह जिम्मेदारी दी है। वे शीघ्र ही विफा के अंतरराष्ट्रीय जोन्स की शाखाएं विस्तारित कर ब्राम्हण समाज के लोगों को न केवल जोड़ेंगे, बल्कि फाउंडेशन के माध्यम से अंतराष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता व स्वजातीय गतिशीलता के उद्देश्यों सहित सर्वे भवन्तु सुखिनः सरीखी अनेक योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।
नरेंद्र ओझा नरेन विफ़ा की अंतरराष्ट्रीय इकाई के संयोजक मनोनीत