फाउंटेन किंग देवेंद्र धोका का अभिनव प्रयोग, पाली कलेक्ट्रेट में किया स्थापित
पाली। राजस्थान के पाली जिले के मशहूर उद्योगपति देवेंद्र धोका ने डिस इनफेक्टिव मशीन का निर्माण किया है। जिसमें खड़े होकर एक व्यक्ति मात्र 5 सेकेंड्स में कीटाणुओं से मुक्त हो जाता है। यह मशीन देश के राजकोट के बाद दूसरा राजस्थान में पाली जिले में बनी है। फाउंटेन किंग के नाम से मशहूर देवेंद्र धोका के साथ मेघा फाइबर्स में आशीष व अनुज की तिकड़ी ने इसे तैयार किया है। देवेंद्र धोका के मुताबिक संक्रमण मुक्त करने वाले चेंबर में प्रवेश करते समय व्यक्ति को अपनी आंखें व मुंह बंद रखते हुए सांसे भी रोकने होती है, मात्र 5 सेकंड में चेंबर में होने वाले स्प्रे से व्यक्ति सैनिटाइज हो जाता है। उन्होंने बताया कि 8 बाई 6 फीट के चेंबर को फेब्रिकेशन से बनाया गया है। जिसकी ऊंचाई साढ़े छः फीट रखी गई है। इसके एक तरफ प्रवेश दूसरी तरफ निकास के लिए दरवाजा बनाया गया है। व्यक्ति के इसमें प्रवेश करते हैं बटन ऑन किया जाता है तथा व्यक्ति हाथों को ऊपर करते हुए, फैलाते हुए जब अंदर प्रवेश करता है तो वह होने वाले स्प्रे से स्वतः सैनिटाइज हो जाता है।इसी स्थिति में चेम्बर में गोल राउंड घूमने के बाद दूसरे दरवाजे से बाहर निकला जा सकता है। चेम्बर में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव धुंध के रूप में होता है। जिससे व्यक्ति के कपड़े गीले नहीं होते हैं। देवेंद्र धोका ने बताया मेघा फाइबर्स की ओर से पाली कलेक्ट्रेट कार्यालय पर यह मशीन निशुल्क स्थापित की गई।