ब्रेकिंग़ न्यूज़ डेस्क। मध्यप्रदेश के छतरपुर-सागर कमिश्नर अजय गंगवार ने जांच प्रतिवेदन पर 30 किलो चावल की बोरी गाड़ी में रखने वाले सीईओ सिकंदर खान को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिला पंचायत सीईओ से कराई थी जांच। चंदला के ग्राम भगोरा से उचित मूल्य की दुकान से 30 किलो चावल गाड़ी में रखवाकर लाया था सीईओ चावल रखते गाड़ी में वीडियो आया था सामने, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में खान के द्वारा किये इस कृत्य को अत्यंत आपत्तिजनक माना गया। लवकुशनगर में पदस्थ सीईओ था सिकंदर खान।
30 किलो चावल की बोरी गाड़ी में रखने बाले सीईओ सिकंदर खान निलंबित
• Just Rajasthan Team