उज्जैन। प्रसिद्ध उपभोक्ता वस्तु कम्पनी ITC द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति को कोरोना महामारी के दौरान दान प्रदान किया गया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक सुजान सिंह रावत ने बताया कि ITC कम्पनी उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में प्रसिद्ध कम्पनी है व आशीर्वाद आटा, सनफीस्ट बिस्किट, नूडल्स, बी नेचुरल जूस व अन्य कई उत्पादों का निर्माण एवम वितरण करती है। जिसका मध्यप्रदेश कार्यालय भोपाल स्थित है।वैश्विक महामारी covid 19 के दौरान कम्पनी द्वारा प्रदेश के अनेक शहरों में सहायता के रूप में सामग्री प्रदान की जा रही है। इसी श्रृंखला में कम्पनी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति को बिस्किट 7344 पैकेट, 768 पैकेट नूडल्स, 1360 पैकेट केक, 1944 पैकेट जूस दान स्वरूप प्रदान की गयी। रावत ने बताया कि सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अन्नक्षेत्र के माध्यम से भोजन पैकेटो का निर्माण कर आवश्यक हितग्राहियों को प्रदाय किये जा रहे है। उसी में उक्त सामग्री का भी उपयोग किया जाएगा। कम्पनी की ओर से कम्पनी के प्रदेश प्रमुख निपुण जैन व भगवान सिंह द्वारा उक्त सामग्री श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रशासक चन्द्रशेखर जोशी को सौपी गयी। जोशी द्वारा दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की गई।