ऐतिहासिक कीर्तिमान ; जीतो टीम ने 10 लाख जरूरतमंदों को किया भोजन वितरित




बेंगलुरु। (रमेश मेहता, एसोसिएट एडिटर)। जैन समाज के वैश्विक संगठन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) जो कि जैन समाज के व्यापारियों, उद्योगपति, प्रोफेशनल एवं विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवीयों का मंच है। इस मंच से जीतो सेवा, शिक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य पूरे विश्व में स्थापित अपनी शाखाओं द्वारा करता है। विश्वव्यापी महामारी सरीखी विपदा कोरोना वाइरस के संक्रामक भय से भारत लॉक डाउन की घोषणा होते ही जीतो बैंगलोर अपने जैन समाज एवं दानदाताओं के सहयोग से इन परिस्थिति में फंसे दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी मजदूर, झुग्गी झोपडी वाले परिवार , कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों को भोजन पैकेट वितरण करने का निर्णय लिया। जीतो बैंगलोर के इस कार्य हेतु BBMP एवं अन्य सभी प्रशासन से अनुमति प्राप्त हो गयी। जीतो बैंगलोर ने पैलेस ग्राउंड में अपनी हाई टेक किचन एवं भोजन पैकिंग व्यवस्था स्थापित कर भोजन वितरण प्रारंभ किया।29 मार्च से प्रारंभ प्रतिदिन 29000 भोजन से होकर कुछ ही दिनों में प्रतिदिन 46000 भोजन तक वितरण करते हुए भारत लॉक डाउन के पहले चरण 14 अप्रैल तक 7 लाख बोजन वितरित हुए उसके पश्चात 15 अप्रैल से एक समय भोजन वितरित करते हुए मंगलवार 28 अप्रैल तक कुल 10 लाख भोजन वितिरित करने का यह एतिहासिक कार्य संपन्न हुआ। यह कार्य 3 मई तक आगे बढ़ाते हुए 11 लाख से ज्यादा भोजन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज 10 लाख भोजन वितरण के समय केकेजी जोन चेयरमैन ओमप्रकाश ने जीतो बैंगलोर के कार्य की अनुमोदना करते हुए पूरे भारत के सभी जीतो चैप्टर के तरफ से जीतो बैंगलोर को 10 लाख भोजन वितरण पर शुभकामनाये दी। जीतो बेंगलोर चैप्टर चेयरमैन श्रीपाल खिवेंसरा ने सभी दान दाताओं का आभार प्रकट किया, जीतो बैंगलोर चैप्टर के सचिव दिनेश बोहरा ने सभी कमिटी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद भंडारी ने कुशलता से सारे क़ानूनी प्रक्रिया को संभाला। जीतो मानव सेवा प्रोजेक्ट चेयरमैन पारस भंडारी ने इस भगीरथ कार्य में सहयोग देने वाले सभी कोविड -19 के वॉरियर्स को प्रणाम करते हुए उनका आभार प्रकट किया एवं इस कठिन परिस्थिति में अपने परिवार की चिंता छोड़ इस मानव सेवा हेतु पूरे कार्य समय तक सेवा देने वाले सभी सदस्यों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस भागीरथ कार्य में अशोक चोपड़ा, कैलाश संकलेचा, प्रकाश लुणावत, अशोक शाह, सुनील संकलेचा, राजू सोलंकी, संजय धारीवाल, संजय सिसोदिया, प्रवीण पोरवाल, सुशिल पगारिया, महावीर छाजेड, भरत गोटावत, निलेश मेहता, प्रकाश भंसाली, जीतो के विक्रम एवं नरेंद्र के साथ श्रीरामपुरम, चामराजपेट एवं अन्य कई संघ के कई युवा सदस्यों ने योगदान देकर इस भागीरथ कार्य को सफल बनाकर शिखर पर पहुँचाया।
इस मानव सेवा कार्य में अम्बे कैटरर के मगन महाराज के पूरी टीम एवं प्रिंसेस गोल्फ के चैनराजजी संकलेचा के सहयोग भी सराहनीय रहा।
चैनराज संकलेचा ने स्थान एवं व्यवस्था को निशुल्क जीतो को 45 दिनों के लिए सौप दिया। इस मानव सेवा हेतु उनका यह निर्णय पूरे जैन समाज द्वारा सराहनीय रहा एवं उन्हें जीतो द्वारा जीतो मानव सेवा आधार की उपाधि से अभिनन्दन करने का निर्णय लिया गया।   



                        
(JITO Blessed during this process of 11 lakh meal with our Deputy CM Sri Aswath Narayan, Primary and Secondary Education Minister Sri S Suresh Kumar, Food Minister Sri Gopalaiah, Bangalore Central MP Sri P C Mohan, Bangalore South MP Sri Tejasvini Surya, UDIPI-Chikmangalore MP Smt Shobha Karandlaje, BBMP Commissioner Sri B H Anilkumar IAS, Mayor Sri Goutham Makana, Standing committee Minority cell Chairman Sri Kumar Bangarappa, Congress Party President Sri D K Shivkumar, Gandhinagar MLA Sri Dinesh Gundurao, Yelhanka MLA Sri S R Vishwanath, Appreciation letter from CM office and there was regular visit by many politicians and bureaucrats for inspection and guidance to do better and kept motivated entire JITO team for this Manav Seva Project)


 


 


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला