न्यूजडेस्क। राजस्थान के सीकर जिले रींगस में बुधवार शाम अचानक आए तेज तूफान में एक मालगाड़ी के सात कंटेनर हवा में उडकऱ रेलवे ट्रेक के पास गिर गए। तेज धमाके के साथ हुए हादसे में रेलवे ट्रेक की बिजली लाइन के करीब आधा दर्जन पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, समीपी इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेक के आसपास कोई नहीं था। वरना यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। रींगस स्टेशन अधीक्षक एसएस. महला ने बताया कि एक खाली मालगाड़ी रेवाड़ी से फुलेरा की ओर जा रही थी। रींगस स्टेशन के करीब डेढ किमी आगे आंधी के झोंके में खाली कंटेनर उडकऱ नीचे गिर गए। हादसे में फुलेरा रेवाड़ी रेलवे ट्रेक की विधुत लाइन के भी करीब आधा दर्जन पोल को नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इसके बाद क्रेन बुलाकर कंटेनर को हटवाने का कार्य शुरू करवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंधड़ में एक तेज धमाके की आवाज आई। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर देखा तो कंटेनर गिरते हुए नजर आए। जिससे एकबारगी क्षेत्र में दहशत सी हो गई।
अर्रे..; तेज तूफान में एक मालगाड़ी के सात कंटेनर हवा में उडकऱ...