न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का भारत देश मे सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना मुम्बई बन गया है। यही नहीं मुम्बई में कवरेज करने वाले 53 पत्रकार भी हुए कोरोना से संक्रमित। दो दिन पूर्व 162 पत्रकारों की जांच करवाई गई थी जिसमें से सोमवार को 53 पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कृपया सरकारी दिशा निर्देश मानिए, घर पर ही सुरक्षित रहिये।
बड़ी खबर ; देश मे कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना मुम्बई.., 53 पत्रकार भी संक्रमित!
• Just Rajasthan Team