न्यूज डेस्क। कोरोना से जारी जंग के बीच सेवाभावियों अनेक संगठनों द्वारा हर प्रकार से जरुरतमंद सहित प्रत्येक व्यक्ति की सहायतार्थ सहयोग किया जा रहा है।
ऐसी ही एक बेहतरीन पहल की खबर मध्यप्रदेश के उज्जैन से आ रही है। यहां के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की पत्नियों के मालविका क्लब जो कि उज्जैन में कार्यरत शासकीय अधिकारियों की पत्नियों का क्लब है के द्वारा अपने ही स्तर पर पचपन हजार रुपये एकत्रित कर चिकित्सकों को पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवाए है। उल्लेखनीय है कि इस क्लब की अध्यक्ष इन दिनों श्रीमती उर्मिला शर्मा पत्नी आनंद कुमार शर्मा हैं। डाक्टरों को कोविड मरीज़ों के उपचार के दौरान सुरक्षा में आने वाली पीपीई किट क्लब की ओर से प्रदान की है। विभिन्न सदस्यों ने कुल मिलाकर पचपन हज़ार रुपए इसके लिए धनराशि एकत्रित की थी। निश्चित ही अधिकारियो की पत्नियों के क्लब का यह कार्य प्रेरक एवं अनुकरणीय है ।
बेहतरीन ; प्रशासनिक अधिकारियों की पत्नियों के मालविका क्लब ने उपलब्ध कराई प्रोटेक्शन किट