भारत विकास परिषद की मीरा शाखा ने दिए चिकित्सकों के लिए 101 कोरोना सुरक्षा किट


बीकानेर। भारत विकास परिषद की मीरा शाखा की ओर से मंगलवार को संस्था की संरक्षक श्रीमती शशि नरेश चुग व अध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ.दीप्ति वाहल के नेतृृत्व में सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को कोरोना की चिकित्सा में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए 101 करोना सुरक्षा (हाई क्वालिटी और स्अरलाइज्ड) पी.पी.ई. किट प्रदान किए गए। इससे पूर्व भी मीरा शाखा ने 35 किट मेडिकल काॅलेज को प्रदान किए थे। संगठन के पदाधिकारियों व सदस्याओं ने कोराना वायरस से आम लोगों को बचाने के लिए जन जागृृति करने का भी संकल्प दोहराया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.शैतान सिंह राठौड़ ने मीरा शाखा की संरक्षक श्रीमती शशि चुग व अध्यक्ष डाॅ.दीप्ति वाहल व अन्य सदस्याओं की सेवा भावना की तारीफ करते हुए कहा कि स्वयं सेवी, सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों में जागृृति व सेवा भावना से ही हम विश्व व्यापी महामारी से निजात प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीरा शाखा लोगों को 3 मई तक घरों में रहने, सोशल दूरी को बनाएं रखने के लिए जागृृति का कार्य करें। कोरोना के लक्षण के मरीज की सूचना चिकित्सा विभाग को दें। इस अवसर अनेक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।
पी.पी.ई. किट देने में अंजू रामपुरिया, रजनी कालरा, डाॅ.रजनी दरगड़, रीतु मित्तल, अलका पाठक, सुशन भाटिया, छवि गुप्ता, दर्शना नाहटा, सुनंदा डागा, नीलम सेठिया, रेखा कोठारी व अवंती कंकारिया आदि सदस्याओं का सहयोग रहा।  इन सदस्याओं ने कोरोना से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सहभागिताा निभाने का संकल्प दोहराया।