बीकानेर। ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवानश्री परशुरामजी के जन्मोत्सव 25 अप्रैल को बीकानेर जिले में घर-घर में दीप जला कर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की जाएगी और साथ ही पशु पक्षियों के लिए सेवा कार्य भी किये जायेंगे।
अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला महासचिव सीए अभय एस शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्राह्मण समाज के 16 घटक द्वारा घर-घर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की जाएगी, समाज के नागरिकों द्वारा इस भीषण गर्मी और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए निराश्रित गौवंश और अपने अपने घरों की छतों पर बेजुबान पशु पक्षी की सेवा के लिए दाना-पानी के पालसिये की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही झुग्गी झोपड़ीयों में जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया जाएगा। अभय शर्मा ने बताया कि इस दिन समाज के लोग देश मे कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए तय समय में सामूहिक प्रार्थना भी करेंगे।
ब्राह्मण समाज का संकल्प ; भगवान परशुराम जयंती पर झुग्गी झोपड़ी में जरूरतमंदों की करेंगे सेवा..