कोरोना वॉरियर्स दिनेश पोखरना ने दी जानकारी, 3 मई तक जारी रहेगी जरूरतमंदों की सेवा
बेंगलुरु। यहां के टी दासरहल्ली श्री जैन संघ ने बेंगलुरु महानगर पालिका के महापौर गौतम कुमार, उपमहापौर राममोहन राजू , शहर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष मुनिराजू , वार्ड 15 से पार्षद श्रीमती उमादेवी नागराजू एवं अनेक गणमान्यो की उपस्थिति में टी.दासरहल्ली क्षेत्र मे 1000 स्पेशल राशन सामग्री किट जरुरतमंदो को वितरित किये। श्री जैन संघ के सेवाभावी व्यक्तित्व दिनेश पोखरना ने बताया कि इस अवसर पर महापौर गौतमकुमार ने जैन संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरुरतमंदो की सेवा का कार्य करने के साथ-साथ आप सब को अपना और अपने परिवार का भी ख्याल रखना चाहिये व इस गंभीर कोरोना महामारी की बीमारी का ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने सबसे पहले सोशल डिसस्टैंडिंग का पूरा पालन करते हुए किसी भी प्रकार के कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर तेरापन्थ युवक परिषद टी.दासरहल्ली द्वारा एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
तेरापन्थ युवक परिषद टी.दासरहल्ली के अध्यक्ष राकेश दक ने बताया कि इस शिविर मे अनेक दानदाताओं ने रक्तदान किया और कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कोरोना वॉरियर्स दिनेश पोखरना ने यह भी बताया कि पूर्व में 1000 राशन सामग्री के किट जरुरतमंदो मे वितरण के साथ-साथ 30 मार्च से रोजाना एक समय के 500 भोजन पैकेट वितरण का कार्य सुचारु रूप से जारी है। संघ के लादूलाल बाबेल ने मानव सेवा के इस महान कार्य मे सहयोग के लिये टी.दासरहल्ली के समस्त जैन समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया। दिनेश कोठारी ने लगभग 1 महीने से जो युवा इस संकट की घडी मे अपनी सेवा दे रहे है उन सभी वॉरियर्स का आभार जताया।
दिलीप पोखरना एवं कुशाल बाबेल ने बताया कि भोजन पैकेट वितरण का कार्य 3 मई तक चलेगा। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शशिकांत शर्मा,
वार्ड 16 के पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष लोकेश कुमार, भैरूलाल काल्या, रमेश बाबेल, ख्यालीलाल बोहरा, शान्तिलाल गिलूण्डिया, जीतमल राठौड़, शान्तिलाल
तातेड़, निर्मलकुमार सेठिया, चन्द्रकांत रुणवाल, कैलाश बोहरा, कमलेश चावत, राजेश सहलोत, अशोक बोहरा, अशोक मारु, जितेन्द्र पोखरना आदि अनेक सदस्यों के साथ विजयनगर से दिनेश पोरवाड़ उपस्थित थे।