मंदिर व संतों के दर्शन कर जरुरतमन्दों को बांटी राहत सामग्री
प्रशासनिक अधिकारी भी बोले, धन्य है जैन धर्मावलंबियों की सहयोग-सेवा
मैसूरु। कर्नाटक प्रान्त केमैसूरु शहर में जैन स्नेह मिलन तथा रॉयल ग्रुप के तत्वावधान में एक साधारण सभा रखी गई l जिसमें सर्वसहमती से दलीचंद श्रीश्रीमाल को पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने बताया कि दलीचन्द श्रीश्रीमाल गत 10 वर्षों से जैनाचार्यो, साध्वीवृंद आदि संत महात्मओं की तन-मन-धन से सेवा कर रहे हैं। कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया ने बताया श्रीश्रीमाल ने इस अवसर पर। मैसूरु के 117 वर्ष पुराने सुमतिनाथजैन मूर्तिपूजक मंदिर में दर्शन किए। आचार्यश्री अजीतशेखरसुरीश्वरजी मसा. व आचार्यश्री नयनचंद्रसागरसूरीजी महाराज साहब के दर्शन-वन्दन का लाभ लिया। साथ ही विभिन्न जगहों पर कोरोना जैसी महामारी के दौर में जरूरतमंदों को राहत राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर विधायक नागेंद्र, एसए रामदास, डिप्टी कमिश्नर एएन प्रकाश गौड़ा व पुलिस अधिकारी श्रीनिवास भी साथ रहे। उन्होंने जैन धर्मावलंबियों द्वारा किये जा रहे सेवा भाव को देख कर तारीफ करते हुए कहा आप के द्वारा किये गए कार्यों से मैसूरु शहर के काफी गरीब मजदूर परिवारों, जरुरतमन्दों को दो समय के खाने का सहयोग मिल रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। नर सेवा नारायण सेवा का भाव आप जैसे समाजसेवियों की वजह से ही है। पगारिया ने बताया कि इस सेवा कार्य में लगे विभिन्न दानवीरों व समाजसेवियों तथा अग्रणी कार्यकर्ताओं में राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झोटा, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, रॉयल ग्रुप के चेयरमैन संतोष भंडारी, अध्यक्ष कैलाश भंडारी, जैन स्नेह मिलन के सदस्य वैलचंद जैन, दिनेश कटारिया, महावीर बोहरा, मदन बोहरा, रवि पोरवाल, मूलचंद गिरिया, विनोद बोहरा, भंवरलाल जैन, राजेश जैन, महेन्द्र बोहरा, ललित राठोड़, लाला जैन, विक्रम बोहरा, अरविंद कांगटानी, मदन भंसाली, नरसिंग व्यास, राजू श्रीश्रीमाल, कैलाश बोहरा, कान्तीलाल श्रीश्रीमाल, भंवर राठोड़, किरण जैन, रमेश पोरवाल, छेलराज पोरवाल, विक्रम बोहरा, अशोक झोटा, किरण गिरिया, गिरीश राठोड़ सहित मैसूरु में स्थापित विभिन्न जैन संघ-समाज के लोगों ने श्रीश्रीमाल को अध्यक्ष पद की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान कोरोना जैसी महामारी के विकट दौर में जरुरतमन्दों की सेवा प्रकल्पों को जारी रखने में हर सम्भव सहयोग व एकजुटता की शपथ भी ली।