एयरटेल ग्राहकों के लिए डिजऩी़ + हॉटस्टार लाया वैश्विक मनोरंजक कॉन्टेन्ट

 


बीकानेर। भारत का अग्रणी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिजऩी़ + हॉटस्टार ने भारत के सबसे बड़े टेल्को भारती एयरटेल (एयरटेल) के साथ साझेदारी की है इसके तहत ये कंपनियां पूरे देश में ग्राहकों को मनोरंजक वीडियो कॉन्टेन्ट उपलब्ध कराएंगे। इस पहल का उद्देश्य देशभर में इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देना है इसके लिए दो प्रमुख चुनौतियों यथा डिजिटल भुगतान और नकदी भुगतान से जुड़ी समस्याओं को हल किया जाएगा। एयरटेल 401 रुपये का एक नया रिचार्ज पेश किया है, जिसमें डिजऩी़+हॉटस्टार वीआईपी की वार्षिक सदस्यता भी शामिल है। एयरटेल इस रिचार्ज के साथ 28 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा भी दे रहा है। इस पैक को खरीदने वाले एयरटेल ग्राहक अब डिजऩी़+हॉटस्टार वीआईपी के सभी मनोरंजक वीडियो का आनंद ले पाएंगे इस ऑफर  में बॉलीवुड की हालिया सुपरहिट फिल्में (अंगरेजी मीडियम, तानहाजीद्) के साथ ही हिन्दी, तमिल और तेलुगु में डब की गई सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और सीरीज शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और सीरीज में सुपरहीरो फिल्में (एवेंजर्स एंडगेमद्) एनिमेशन फिल्में ; द लायनकिंग, फ्रोजन बच्चों के पसंदीदा पात्र (मिक्की माउस, डोरेमोन हॉटस्टार स्पेशल (स्पेशल ऑप्स, क्रिमिनल जस्टिसद्) के साथ ही स्पोट्र्स और अन्य वीडियो शामिल है। हॉटस्टार के ईवीपी और सब्स्क्रिप्शन हेड, प्राभ सिमरन सिंह ने इस साझेदारी पर बात करते हुए कहाए हमारा उद्देश्य भारतीय दर्शकों को दुनिया के सबसे बेहतरीन मनोरंजक कॉन्टेन्ट उपलब्ध कराना है हम एयरटेल के साथ सहयोग से काफी उत्साहित हैं। भारती एयरटेल के मुख्य विपणन अधिकारी शाश्वत शर्मा ने कहा, हम एयरटेल थैंक्स ऐप पर अपने ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम सेवाएं लाते रहे हैं।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला