सीकर। नेछवा पुलिस ने गश्त के दौरान बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार एक हार्डकोर अपराधी सहित 3 जनों को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन में पांच कारतूस जिन्दा लोड किये हुये, एक देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस लोडेड, 2 लोहे के पाइप व जरीकेन में भरी 5 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है। एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंग लाल पुत्र दाना राम जाट (35) हार्डकोर अपराधी है, जो बादूसर थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर का रहने वाला है। अन्य आरोपी प्रकाश दान पुत्र मोहन लाल चारण (25) चारणों का मौहल्ला रातड़िया थाना पांचू जिला बीकानेर व मुकेश कुमार पुत्र मामराज जाट (35) बादूसर थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर के रहने वाले है। जिनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट व धारा 188 भादस में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी रामावतार गश्त करते हुए सालासर से लक्ष्मणगढ़ जाने वाली रोड पर इण्डियन पैंट्रोल पम्प के पास जाजोद पहुंचे तो सालासर की तरफ से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में आई। जिसे रोकने पर चालक लक्ष्मणगढ़ की तरफ भागने लगा। जिसका पीछा कर टीम ने गाड़ी आगे लगा रुकवा लिया।
हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार, हथकड शराब, लोहे की पाईप व बोलेरो कैम्पर गाडी जब्त