हेल्प इंडिया ऑनलाइन ने वरुण पथ थाने में सैनीटाइजर स्प्रे मशीन व मास्क देकर की अभियान की शुरुवात

 



जयपुर। पुलिस थानों व पुलिस बूथ को जयपुर में सेनिटाइजर करने के अभियान के तहत पिछले 3 दिवस में जयपुर में 58 जगह सेनिटाइजर कर दी गयी है तथा हर जगह 20-20 मास्क वितरण किये गए। साथ ही 10 थानों का चयन करके सैनीटाइजर स्प्रे मशीन व 200-200  मास्क भी दिए जाएंगे। संस्थान ने बुधवार को वरुणपथ थानाप्रभारी सुनिलकुमार व करधनी थाना प्रभारी रामकिशन बिश्नोई को सेनिटाइजर स्प्रे मशीन व 200-200 मास्क देकर इस अभियान की शुरुवात की है। हेल्प इंडिया के संरक्षक नरेन्द्र हर्ष ने इस अवसर पर कहा कि जयपुर में इस महामारी ने पैर पसार लिए है, हमारी सुरक्षा में तैनात राष्ट्र के सिपाहियों के प्रति संस्थान ने अपना कर्तव्य निभाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि 13 राज्यो के 114 जगह संस्थान की गतिविधियां सक्रियता के साथ चल रही है, जयपुर में 23000 हज़ार मास्क आर्मी, पुलिस प्रशासन, सांसद सदस्य, सामाजिक संस्थानों में दिए गए तथा 700  जनो को सुखा राशन वितरण हुआ। पूरे देशभर के कार्यकर्ता भोजन के पैकेट व मास्क घर पर तैयार करवा रहे है। हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 1800 लोगो की मीटिंग करके मास्क, अनाज वितरण व भोजन बनाने हेतु प्रेरित व जनजागरण का अभियान सोशल मीडिया से संचालित हो रहा है। वरुण पथ थाना प्रभारी सुनील कुमार ने हेल्प इंडिया ऑनलाइन के मास्क वितरण, सूखा राशन वितरण व भोजन करवाने के कार्यो के साथ इस पहल की सराहना की तथा अन्य ज़ूम एप्लिकेशन के माध्यम से संस्थान के 300 कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे उन्होंने कहा कि संस्थान के कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेन्थ के साथ खुद का ख्याल रखना आवश्यक है। आर एस नाथावत ने बताया कि जयपुर का हर पुलिस बूथ व थाना सेनिटाइजर किया जाएगा। वर्किंग कमेटी सदस्य एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने भावी योजनओं व संस्थान के कार्यो से अवगत करवाया।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला