जरूरतमंदों की सेवा-मदद करना मानवता का पहला धर्म : रमेश मेहता


पीएम व सीएम की अपील पर राजस्थान संघ कर्नाटका द्वारा राशन एवं वस्त्र वितरण जारी 



बेंगलुरु। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप एवं लॉक डाउन जैसी परिस्थितियों के मद्देनजर बेंगलुरु में सर्व समाज की सेवा में मदद में अग्रणी संगठन राजस्थान संघ कर्नाटका द्वारा यहां शंकरपुरम स्थित कार्यालय में  अनेक जरूरतमंदों को राशन सामग्री एवं वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर संघ के फाउंडर चेयरमैन रमेश मेहता ने बताया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा में अर्थात संकट की किसी भी घड़ी में जरूरतमंद की सेवा मदद करना मानवता का पहला धर्म है। उन्होंने कहा कि हमारे देश ही नहीं पूरा विश्व जानलेवा और लाइलाज कोरोना महामारी के प्रकोप के कहर को जेल रहा है, ऐसे में हम सभी को सुरक्षित एवं सावधान रहने की जरूरत है। रमेश मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा संकट के इस दौर में निम्न आय वर्ग के जरूरतमंदों को भोजन अथवा किसी भी प्रकार की सहयोगात्मक अपील के मद्देनजर राजस्थान संघ कर्नाटका की टीम नियमित रूप से इस कार्य में 1 अप्रैल से लगी है व प्रतिदिन सैकड़ों लोगों तक भोजन पैकेट्स एवं राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शंकरपुरम कार्यालय में भी सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के स्थानीय लोगों व स्वधर्मी परिवारों को भोजन, राशन एवं आवश्यकतानुसार वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष श्रीमती रतनी बाई मेहता, महामंत्री कमल पुनमिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक चोपड़ा, कैलाश संकलेचा, रमेश भंडारी, उपाध्यक्ष गौतमचंद धारीवाल, बबीता श्रीश्रीमाल, मधु तातेड़, विक्रम मेहता, सरला बोथरा, गौरव संकलेचा, आनंद राव सहित अनेक पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्शाई व सेवा सहयोग में अपना योगदान दिया।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला