न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले से खबर है, यहां नागौर के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद रविवार को जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। जिला कलेक्टर आवास पर हुई इस बैठक में जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गई गतिविधियों की समीक्षा की गई और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने दूसरे जिलों से आने वाले लोगों पर सख्ती से पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों का कार्य निर्धारण भी किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक गगन दीप सिंघल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी, पीएमओ डॉ अशोक चौधरी, डॉ एसके शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ विशाल सिंह, डीपीएम प्रकाश गहलोत आदि ने भाग लिया.
जिला कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी गतिविधियों की समीक्षा