जिले में 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले, प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू



न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की फेरहिस्त में ताजा खबर राजस्थान के सीकर से आ रही है। जिले में महज 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।  पॉजीटिव में से एक युवती सीकर शहर की है जो जयपुर के रामगंज से लौटी थी। आइसोलेट करने से पहले यह शहर में तीन दिन तक 63 लोगों के सम्पर्क में आई। दूसरी युवती नवलगढ के क्वारंटाइन में भर्ती है जिसकी सास एसके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान कोरोना पॉजीटिव मिली थी। तीसरा बुजुर्ग लक्ष्मणगढ तहसील के हमीरपुरा गांव का रहने वाला था। जिसकी बुधवार रात को सांवली अस्पताल में मौत हो गई थी। यह कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के संपर्क में एसके अस्पताल के आईसीयू में आया था।
 तीन पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने से प्रशासन में हडकंप मच गया। जिला कलेक्टर सीकर ने आदेश जारी कर सीकर शहर के सालासर बस स्टैंड मोहल्ला जमीदारा फतेहपुरी गेट मोचीवाड़ा आदि क्षेत्रों तथा लक्ष्मणगढ़ तहसील के हमीरपुरा गांव में कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन ने सीकर जिले की आस-पास की सीमाओं पर नाकाबंदी बढा दी। कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद इन्हे जयपुर शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई। आस-पास के घरों में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। इधर कोरोना पॉजीटिव की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर सम्पर्क में आए नर्सिंग स्टॉफ और लोगों को क्वारंटाइन करने की कवायद शुरू कर दी गई है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला