जैन स्नेहमिलन सहित अनेक संस्थाओं के माध्यम से समाजसेवियों का राशन-भोजन वितरण जारी
मैसूरु। जैन स्नेह मिलन के तत्वावधान में कृष्णराजा विधान सभा क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों की सहायता स्वरुप राशन सामग्री विधायक एसए.रामदास को काड़ाया कार्यालय पहुँच कर सुपुर्द की गई। इस अवसर पर समाजसेवी नरसिंग व्यास, कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया, भाजपा नेता नागराज, रॉयल सिटी के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर भंसाली, महावीर बोहरा, रमेश पोरवाल, संतोष भंडारी, किरण गिरिया, वैलचंद जैन, लाला जैन, महावीर भंडारी, कृष्णराजा पुलिस थाना निरीक्षक श्रीनिवास आदि मौजूद रहे। उधर मैसूरु में सुमति नाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ तथा राजेंद्र सूरी जैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सिद्धार्थ नगर स्थित मुनी सुव्रत स्वामी जिनालय परिसर में भी कृष्णराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एसए.रामदास के निर्देशानुसार पार्षद रूपा बाबू तथा समाजसेवी नरसिंग व्यास की मौजूदगी में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रवीण लुक्कड़, सदस्य ललित राठौड़, आरके.राजू, राकेश पोरवाल, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, प्रज्ञा भंडारी, प्रकाश झोटा आदि मौजूद रहे।