न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते आतंक के मद्देनजर खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शाम को सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी द्वारा जारी बुलेटिन में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई। इसके बाद यह आंकड़ा 119 से बढ़कर 131 पर पहुंच गया ।यह जानकारी भी दी गई कि 3 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वही आज शनिवार को भोपाल में एक आईएएस पिता और पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जो फिलहाल अपना निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पल्लवी जैन गोविल और एक अन्य आईएसएस अधिकारी कोरोना मरीज के रूप में सामने आ चुके हैं।
कोरोना ; 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
• Just Rajasthan Team