न्यूज डेस्क। दुनिया भर में कहर मचा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण नियमित रुप से जानें लील रहा है। खबर नई दिल्ली से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिल रही है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है (इसमें 5095 सक्रिय मामले, 473 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है और 166 मौतें शामिल हैं)। कृपया सावधान रहें, सरकार के दिशा निर्देश की पालना करें, घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।