न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 5 अप्रैल को भारतभर में महाशक्ति के जागरण की अपील देशवासियों से की है। उन्होंने कहा कि रविवार रात्रि में 9 बजे 9 मिनट देश की जनता घर की सभी लाइट बंद करके घर की बालकनी या गेट से मोमबत्ती दिया टर्च या मोबाइल लाइट से रोशनी करे। घर की सभी लाइट बंद।
महा शक्ति का प्रकाश होना चाहिए।।
पी एम मोदी
कोरोना ; 5 अप्रैल को पूरे भारत में महाशक्ति का जागरण : PM MODI