न्यूज डेस्क। एक महामारी का कहर बरकरार है। भारत में इसकी मौत का आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है। यानी आज यह आंकड़ा 100 के पार भी पहुंच जाएगा। रविवार सुबह तक खबर अपडेट किये जाने तक 99 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इनमें सर्वाधिक मौते महाराष्ट्र में यानी कोराना ने यहां 32 जाने लील ली है। उसके बाद तेलंगाना व मध्य प्रदेश में 11-11 मौतें कोरोना के कारण हो चुकी है। वहीं गुजरात में अब तक कोरोना से 10 जनों की मौत हो चुकी है। निश्चित ही हमें समय रहते संभलना होगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राज्य सरकारोँ व स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार चलना होगा।
कोरोना ; 99 पर भारत !!
• Just Rajasthan Team