न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना निरन्तर अपना पांव पसार रही है, लोग अभी भी इसे हल्के में ही ले रहे हैं। यह जाति, भेद, अमीरी-गरीबी या उम्र नही देखती। इसलिये सावधानी ही बचाव है। फिलहाल खबर मध्यप्रदेश से है, यहां पर एक आईएएस के बाद दो आईपीएस भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गये हैं। इनमें एक भोपाल में बटालियन में और एक इंदौर में पदस्थ है। हालांकि राहत की बात यह है कि भोपाल में पदस्थ आईपीएस की पहली रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन उन्हें क्वारेंटाईन किया गया है। इंदौर में पदस्थ आईपीएस को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी आईपीएस अधिकारियों को संभल कर काम करने और कोरोना संक्रमण के दौरान बचाव के लिए बनाए प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। अमित तोलानी एडीशनल एसपी महू इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती अखिल पटेल कमांडेन्ट 25 बटालियन इनकी पहली रिपोर्ट पाॅजीटिव और दूसरी निगेटिव आई है। जानकारी के अनुसार यह पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की छोटी बहन के पति हैं।